Tumse Bhi Zyada Songtext
von Arijit Singh
Tumse Bhi Zyada Songtext
मोहब्बत में यूँ हद को पार किया
मोहब्बत में यूँ हद को पार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
दर्द की हदों को भी पार किया
दर्द की हदों को भी पार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
तू मेरी थी, मेरी है, अगर ख़बर आ जाए
बेसब्रे से दिल को बेवक्त सबर आ जाए
ख़ुशी देके तुमको, ग़म उधार लिया
ख़ुशी देके तुमको, ग़म उधार लिया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, ये तड़प कैसी है? ये जलन है कैसी?
हालाँकि दोनों में है वफ़ा पहले सी
जो रंग तेरा है वो रंग है मेरा
कुछ मैं तेरे जैसा, कुछ तू मेरे जैसी
जुदाई ने हमको एकसार किया
जुदाई ने हमको एकसार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
मोहब्बत में यूँ हद को पार किया
मोहब्बत में यूँ हद को पार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
Hmm, आ गले मिल फिर से, फिर ज़रा चैन आए
हों मेरे होंठों पे फिर तेरे ही साए
बिन तेरे जीना भी मौत ही लगता है
या तू आ जाए, या साँस भी ना आए
दुआओं में ऐसा इज़हार किया
दुआओं में ऐसा इज़हार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
मोहब्बत में यूँ हद को पार किया
मोहब्बत में यूँ हद को पार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
मोहब्बत में यूँ हद को पार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
दर्द की हदों को भी पार किया
दर्द की हदों को भी पार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
तू मेरी थी, मेरी है, अगर ख़बर आ जाए
बेसब्रे से दिल को बेवक्त सबर आ जाए
ख़ुशी देके तुमको, ग़म उधार लिया
ख़ुशी देके तुमको, ग़म उधार लिया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, ये तड़प कैसी है? ये जलन है कैसी?
हालाँकि दोनों में है वफ़ा पहले सी
जो रंग तेरा है वो रंग है मेरा
कुछ मैं तेरे जैसा, कुछ तू मेरे जैसी
जुदाई ने हमको एकसार किया
जुदाई ने हमको एकसार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
मोहब्बत में यूँ हद को पार किया
मोहब्बत में यूँ हद को पार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
Hmm, आ गले मिल फिर से, फिर ज़रा चैन आए
हों मेरे होंठों पे फिर तेरे ही साए
बिन तेरे जीना भी मौत ही लगता है
या तू आ जाए, या साँस भी ना आए
दुआओं में ऐसा इज़हार किया
दुआओं में ऐसा इज़हार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
मोहब्बत में यूँ हद को पार किया
मोहब्बत में यूँ हद को पार किया
तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
ओ, तुमसे भी ज़्यादा तुमसे प्यार किया
Writer(s): Pritaam Chakraborty, Irshad Kamil Lyrics powered by www.musixmatch.com