Songtexte.com Drucklogo

Teri Mere Kahaani Songtext
von Arijit Singh

Teri Mere Kahaani Songtext

मुझमें सफ़र तू करती रहे
हर एक साँस में गुज़रती रहे

शाम-ओ-सुबह तू मेरा, तेरे बिना क्या मेरा
दो जिस्म, जाँ एक है, ना होना कभी तू जुदा

तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी

देखो ना, कैसी इजाज़त मिली है
एक-दूसरे में हिफ़ाज़त मिली है

जीने की सारी ज़रूरत मिली है
ये जो भी है, जैसा है, यूँ ही हमेशा
हमेशा रहे जिस तरह

शाम-ओ-सुबह तू मेरा, तेरे बिना क्या मेरा
दो जिस्म, जाँ एक है, ना होना कभी तू जुदा


तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी

मुझमें सफ़र तू करती रहे
हर एक साँस में गुज़रती रहे

हमसे ये जो भी हरकत हुई है
मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत हुई है

कुछ इतने हैं हम-तुम, कमी कुछ नहीं है
जितना भी जीना है, तुझको ही जीना है
जीते रहे जिस तरह

शाम-ओ-सुबह तू मेरा, तेरे बिना क्या मेरा
दो जिस्म, जाँ एक है, ना होना कभी तू जुदा

तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Fans

»Teri Mere Kahaani« gefällt bisher niemandem.