Tere Hoke Rehenga Songtext
von Arijit Singh
Tere Hoke Rehenga Songtext
कल थे मिले, फिर क्यूँ लगे ऐसे
तुमसे मिले, अर्सा हुआ जैसे
अब तू बता, जो हो पता
तेरे बिना लम्हा लम्हा जियेंगे कैसे
तेरी बाहों का घेरा
बड़ा महफूज़ लगे है
बड़ी बेखौफ जगह है ये ओ ओ...
इनमे ही रहना चाहें, तेरी पनाहें
जब तक है जीना चाहेंगे, ओ ओ...
तेरे होके रहेंगे, ओ ओ...
दिल ज़िद पे अड़ा है, ओ ओ...
तेरे होके रहेंगे, ओ ओ...
तेरा शौक चढ़ा है, ओ ओ ओ...
आँखो में सपनों को रख ले मेरे
इनको ना जग तोड़ दे
फिर मेरी किस्मत को जैसा हो दिल
वैसा ही तू मोड़ दे
तू ही तो है हौसला
चाहत का तू हैं सीला
जीते जी ना जी सके
कहीं अब जो तू ना मिला
ओ ओ... तेरे होके रहेंगे
ओ ओ... ज़िद पे अड़ा है
ओ ओ... तेरे हो के रहेंगे
ओ ओ... तेरा शौक चढ़ा है
ओ ओ... ओ ओ...
तुमसे मिले, अर्सा हुआ जैसे
अब तू बता, जो हो पता
तेरे बिना लम्हा लम्हा जियेंगे कैसे
तेरी बाहों का घेरा
बड़ा महफूज़ लगे है
बड़ी बेखौफ जगह है ये ओ ओ...
इनमे ही रहना चाहें, तेरी पनाहें
जब तक है जीना चाहेंगे, ओ ओ...
तेरे होके रहेंगे, ओ ओ...
दिल ज़िद पे अड़ा है, ओ ओ...
तेरे होके रहेंगे, ओ ओ...
तेरा शौक चढ़ा है, ओ ओ ओ...
आँखो में सपनों को रख ले मेरे
इनको ना जग तोड़ दे
फिर मेरी किस्मत को जैसा हो दिल
वैसा ही तू मोड़ दे
तू ही तो है हौसला
चाहत का तू हैं सीला
जीते जी ना जी सके
कहीं अब जो तू ना मिला
ओ ओ... तेरे होके रहेंगे
ओ ओ... ज़िद पे अड़ा है
ओ ओ... तेरे हो के रहेंगे
ओ ओ... तेरा शौक चढ़ा है
ओ ओ... ओ ओ...
Writer(s): Kamil Irshad, Yuvan Shankar Raja Lyrics powered by www.musixmatch.com