Subah subah Songtext
von Arijit Singh
Subah subah Songtext
पहले ही लम्हें में है बेक़रारी सी
आगे क्या होगा नहीं है पता
तेरी तरफ़ जा रहा है मुझे छोड़ के
जाने क्यूँ आज दिल ये मेरा
शुरुआतें नईं, हैं ये बातें नईं
अब रातें गईं, ऐसा लगा
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
तू जो मिला
(मिला)
मर्ज़ी से तेरी, मेरी धड़कनें
अब तो करने लगी हैं सफ़र
तूने देखा तो जीने की ख़्वाहिश जगे
ज़िन्दगी जैसी तेरी नज़र
तुझसे ही है मेरी दुनिया सारी
तुझसे ही तो कर ली है दिल ने यारी
तुझसे ही है मेरी दुनिया सारी
तुझसे ही तो कर ली है दिल ने यारी
तू है तो खुद का है पता
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
तू जो मिला
Oh-oh-oh
(मिला)
Oh-oh-oh
पहले क़दम पे ही मंज़िल मिली है
अब इन राहों का मुझको करना है क्या
दुनिया की बातों से लेना है क्या
एक तेरे ही तो लफ़्ज़ों से है वास्ता
शुरुआतें नईं, हैं ये बातें नईं
अब रातें गईं, ऐसा लगा
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
तू जो मिला
Oh-oh-oh
(मिला)
Oh-oh-oh
तू जो मिला
आगे क्या होगा नहीं है पता
तेरी तरफ़ जा रहा है मुझे छोड़ के
जाने क्यूँ आज दिल ये मेरा
शुरुआतें नईं, हैं ये बातें नईं
अब रातें गईं, ऐसा लगा
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
तू जो मिला
(मिला)
मर्ज़ी से तेरी, मेरी धड़कनें
अब तो करने लगी हैं सफ़र
तूने देखा तो जीने की ख़्वाहिश जगे
ज़िन्दगी जैसी तेरी नज़र
तुझसे ही है मेरी दुनिया सारी
तुझसे ही तो कर ली है दिल ने यारी
तुझसे ही है मेरी दुनिया सारी
तुझसे ही तो कर ली है दिल ने यारी
तू है तो खुद का है पता
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
तू जो मिला
Oh-oh-oh
(मिला)
Oh-oh-oh
पहले क़दम पे ही मंज़िल मिली है
अब इन राहों का मुझको करना है क्या
दुनिया की बातों से लेना है क्या
एक तेरे ही तो लफ़्ज़ों से है वास्ता
शुरुआतें नईं, हैं ये बातें नईं
अब रातें गईं, ऐसा लगा
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
सुबह-सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
तू जो मिला
Oh-oh-oh
(मिला)
Oh-oh-oh
तू जो मिला
Writer(s): Kumaar Lyrics powered by www.musixmatch.com