Main Teri Yaadon Mein Songtext
von Arijit Singh
Main Teri Yaadon Mein Songtext
मैं तेरी यादों में खोया, मैं तेरी यादों में उलझा
मैं तेरी यादों में खोया, मैं तेरी यादों में उलझा
तेरी यादों का है समाँ, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
तेरी यादों का है समाँ, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
शाम-ओ-सहर कैसे? लगते ज़हर जैसे
तेरे बग़ैर ऐसे, ओ-ओ-ओ
सोचा नहीं कैसे? हूँ दर-ब-दर जैसे
होगी बसर ऐसे, ओ-ओ-ओ
खामोशियाँ हैं खता मेरी, तनहाईयाँ हैं सज़ा मेरी
समझा रही हैं ये दूरियाँ, तेरी-मेरी नज़दीकियाँ
हाँ, तेरी यादों के ग़म है, है तेरी यादों की खुशियाँ
हाँ, तेरी यादों के ग़म है, है तेरी यादों की खुशियाँ
तेरे बिन जीना क्या मेरा, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
तेरे बिन जीना क्या मेरा, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
सबको ख़बर है ये, मेरी सहर है तू
क्या बेखबर है तू, ओ-ओ-ओ
इतनी ज़रा सी तो "हाँ" है तुझे कहनी
कह दे नज़र से तू, ओ-ओ-ओ
क्या इतनी हैं मजबूरियाँ? क्यूँ इतनी नामंजूरियाँ?
इक मुख़्तसर सी बात हैं, फिर ज़िन्दगी भर का साथ हैं
मैं तेरी यादों में जागा, मैं तेरी यादों में सोया
मैं तेरी यादों में जागा, मैं तेरी यादों में सोया
तेरे बिन जीना क्या मेरा, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
तेरे बिन जीना क्या मेरा, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
मैं तेरी यादों में खोया, मैं तेरी यादों में उलझा
तेरी यादों का है समाँ, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
तेरी यादों का है समाँ, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
शाम-ओ-सहर कैसे? लगते ज़हर जैसे
तेरे बग़ैर ऐसे, ओ-ओ-ओ
सोचा नहीं कैसे? हूँ दर-ब-दर जैसे
होगी बसर ऐसे, ओ-ओ-ओ
खामोशियाँ हैं खता मेरी, तनहाईयाँ हैं सज़ा मेरी
समझा रही हैं ये दूरियाँ, तेरी-मेरी नज़दीकियाँ
हाँ, तेरी यादों के ग़म है, है तेरी यादों की खुशियाँ
हाँ, तेरी यादों के ग़म है, है तेरी यादों की खुशियाँ
तेरे बिन जीना क्या मेरा, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
तेरे बिन जीना क्या मेरा, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
सबको ख़बर है ये, मेरी सहर है तू
क्या बेखबर है तू, ओ-ओ-ओ
इतनी ज़रा सी तो "हाँ" है तुझे कहनी
कह दे नज़र से तू, ओ-ओ-ओ
क्या इतनी हैं मजबूरियाँ? क्यूँ इतनी नामंजूरियाँ?
इक मुख़्तसर सी बात हैं, फिर ज़िन्दगी भर का साथ हैं
मैं तेरी यादों में जागा, मैं तेरी यादों में सोया
मैं तेरी यादों में जागा, मैं तेरी यादों में सोया
तेरे बिन जीना क्या मेरा, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
तेरे बिन जीना क्या मेरा, तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
Writer(s): Himesh Vipin Reshammiya, Subrat Sinha Lyrics powered by www.musixmatch.com