Maan Le (From “Chitrakut”) Songtext
von Arijit Singh
Maan Le (From “Chitrakut”) Songtext
अब जो सिल दिया है तूने अपने ये दिल को
कि कुछ भी महसूस हो ना सके
खो ना जाना, मना लेना ख़ुद को
साँसें रो रही हैं, दिल धुँधला सा है
गुज़र जाएँगे ये पल भी
बस खो ना जाना, मुझे ये पता है
कि पन्ने पलटते हवाओं के रुख़ से
बहता ही रह तू हवा की तरह
अकेला सही, पर तन्हा नहीं
कि मुझमें है तेरा समाँ
मान ले, मना लेना ख़ुद को
कि मुझमें है तेरा समाँ
इस पल के पार तेरा इंतज़ार
करते मुसाफ़िर हज़ार
किसी मोड़ पर, मेरे हमसफ़र
अकेला खड़ा तेरा प्यार
मान ले (मान ले, मान ले)
(जान ले, जान ले)
(मान ले, मान ले)
(जान ले, जान ले)
मान ले, मान ले, मान ले
साँसें रो रही हैं, दिल धुँधला सा है
गुज़र जाएँगे ये पल भी
बस खो ना जाना, मुझे ये पता है
कि पन्ने पलटते हवाओं के रुख़ से
बहता ही रह तू हवा की तरह
अकेला सही, पर तन्हा नहीं
कि मुझमें है तेरा समाँ
मान ले, मना लेना ख़ुद को
कि मुझमें है तेरा समाँ
कि कुछ भी महसूस हो ना सके
खो ना जाना, मना लेना ख़ुद को
साँसें रो रही हैं, दिल धुँधला सा है
गुज़र जाएँगे ये पल भी
बस खो ना जाना, मुझे ये पता है
कि पन्ने पलटते हवाओं के रुख़ से
बहता ही रह तू हवा की तरह
अकेला सही, पर तन्हा नहीं
कि मुझमें है तेरा समाँ
मान ले, मना लेना ख़ुद को
कि मुझमें है तेरा समाँ
इस पल के पार तेरा इंतज़ार
करते मुसाफ़िर हज़ार
किसी मोड़ पर, मेरे हमसफ़र
अकेला खड़ा तेरा प्यार
मान ले (मान ले, मान ले)
(जान ले, जान ले)
(मान ले, मान ले)
(जान ले, जान ले)
मान ले, मान ले, मान ले
साँसें रो रही हैं, दिल धुँधला सा है
गुज़र जाएँगे ये पल भी
बस खो ना जाना, मुझे ये पता है
कि पन्ने पलटते हवाओं के रुख़ से
बहता ही रह तू हवा की तरह
अकेला सही, पर तन्हा नहीं
कि मुझमें है तेरा समाँ
मान ले, मना लेना ख़ुद को
कि मुझमें है तेरा समाँ
Writer(s): Somesh Saha, Divya Unny Lyrics powered by www.musixmatch.com