Kuch Parbat Hilaayein Songtext
von Arijit Singh
Kuch Parbat Hilaayein Songtext
वो तूफ़ान क्या
चट्टानें जिसका मोड़ दे
वो उड़ान क्या
जो ऊँचाई पे दम तोड़ दे
खुद पे है भरोसा रखना तुझे
जीते जी नहीं है रुकना तुझे
इतिहास है लिखना तुझे
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
सोना है तू तप कर जो जगमगाएगा
नामुमकिन को जो मुमकिन कर के दिखायेगा
तुझ को निभाना किरदार है
तेरा दर्द तेरा हथियार है
लड़ने को तू हू तैयार है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
तेरे जाने के बाद भी नाम तेरा जिंदा रहे
कारनामा कुछ ऐसा तुझको करना है, करना है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए (तो बात है)
(कुछ पर्बत हिलाए तो बात है)
(एक, दो कभी ना रो)
(तीन, चार रखना प्यार)
(पांच, छह मिल के रह)
(सात, आठ पढ़ ले पाठ)
(एक, दो कभी ना रो)
(तीन, चार रखना प्यार)
(पांच, छह मिल के रह)
(सात, आठ पढ़ ले पाठ)
चट्टानें जिसका मोड़ दे
वो उड़ान क्या
जो ऊँचाई पे दम तोड़ दे
खुद पे है भरोसा रखना तुझे
जीते जी नहीं है रुकना तुझे
इतिहास है लिखना तुझे
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
सोना है तू तप कर जो जगमगाएगा
नामुमकिन को जो मुमकिन कर के दिखायेगा
तुझ को निभाना किरदार है
तेरा दर्द तेरा हथियार है
लड़ने को तू हू तैयार है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
तेरे जाने के बाद भी नाम तेरा जिंदा रहे
कारनामा कुछ ऐसा तुझको करना है, करना है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए (तो बात है)
(कुछ पर्बत हिलाए तो बात है)
(एक, दो कभी ना रो)
(तीन, चार रखना प्यार)
(पांच, छह मिल के रह)
(सात, आठ पढ़ ले पाठ)
(एक, दो कभी ना रो)
(तीन, चार रखना प्यार)
(पांच, छह मिल के रह)
(सात, आठ पढ़ ले पाठ)
Writer(s): Salim Merchant, Sulaiman Merchant, Amitabh Bhattacharya Lyrics powered by www.musixmatch.com