Khwaishein Songtext
von Arijit Singh
Khwaishein Songtext
खाबों में भी ये सोचा नहीं था
के धूप भी मिलेगी छाँवों में
कभी रास्तों में भी सोचा नहीं था
के काँटें भी चुभेंगे पाँवों में
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
वो जो समुंदर था, रेत का मंज़र था
धोखा सा था जो भी आँखों के अंदर था
वो जो समुंदर था, रेत का मंज़र था
धोखा सा था जो भी आँखों के अंदर था
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
कुछ पीछे छूटा है, कुछ है जो टूटा है
लगता खुदा भी आज हमसे रूठा है
कुछ पीछे छूटा है, कुछ है जो टूटा है
लगता खुदा भी आज हमसे रूठा है
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
ये ख्वाहिशें
के धूप भी मिलेगी छाँवों में
कभी रास्तों में भी सोचा नहीं था
के काँटें भी चुभेंगे पाँवों में
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
वो जो समुंदर था, रेत का मंज़र था
धोखा सा था जो भी आँखों के अंदर था
वो जो समुंदर था, रेत का मंज़र था
धोखा सा था जो भी आँखों के अंदर था
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
कुछ पीछे छूटा है, कुछ है जो टूटा है
लगता खुदा भी आज हमसे रूठा है
कुछ पीछे छूटा है, कुछ है जो टूटा है
लगता खुदा भी आज हमसे रूठा है
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
है ग़लती दिल की या फिर है वक़्त की ये साज़िशें?
कहाँ ले आयी ख्वाहिशें? है दर्द की ये जो बारिशें
ये ख्वाहिशें
Writer(s): Amal Israr Mallik Lyrics powered by www.musixmatch.com