Hum Mar Jayenge Songtext
von Arijit Singh
Hum Mar Jayenge Songtext
अपनी आँखें खाली कर दे
काश तू मेरी आँखें भर दे
काश तू मेरी आँखें भर दे
मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
हो, मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
दो ये सौगात तुम तो ज़माने की हम
दो ये सौगात तुम तो ज़माने की हम
हर खुशी से मुकर जाएँगे
हम मर जाएँगे
हो-ओ-ओ, हम मर जाएँगे
मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
तेरे काँधे से ही लग के यारा बीते उमर सारी
सोचो कैसी होगी क़िस्मत हुआ यूँ तो फिर हमारी
सारे आँसू तो हों तेरे और आँखें हों हमारी
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
हम खुशी से यूँ भर जाएँगे
हम मर जाएँगे
हो-ओ-ओ, हम मर जाएँगे
मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
चाहे दुख हो, चाहे सुख हो
दिल ने तुझ को ही पुकारा
तूने हम को है बनाया, तूने हम को है सँवारा
जहाँ को तो रब का है, हमें तेरा है सहारा
बस तेरा साथ हो, चाहे जो बात हो
बस तेरा साथ हो, चाहे जो बात हो
तेरे कहने से कर जाएँगे
हम मर जाएँगे
ओ-ओ-ओ, हम मर जाएँगे
हाँ, मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
काश तू मेरी आँखें भर दे
काश तू मेरी आँखें भर दे
मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
हो, मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
दो ये सौगात तुम तो ज़माने की हम
दो ये सौगात तुम तो ज़माने की हम
हर खुशी से मुकर जाएँगे
हम मर जाएँगे
हो-ओ-ओ, हम मर जाएँगे
मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
तेरे काँधे से ही लग के यारा बीते उमर सारी
सोचो कैसी होगी क़िस्मत हुआ यूँ तो फिर हमारी
सारे आँसू तो हों तेरे और आँखें हों हमारी
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
हम खुशी से यूँ भर जाएँगे
हम मर जाएँगे
हो-ओ-ओ, हम मर जाएँगे
मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
चाहे दुख हो, चाहे सुख हो
दिल ने तुझ को ही पुकारा
तूने हम को है बनाया, तूने हम को है सँवारा
जहाँ को तो रब का है, हमें तेरा है सहारा
बस तेरा साथ हो, चाहे जो बात हो
बस तेरा साथ हो, चाहे जो बात हो
तेरे कहने से कर जाएँगे
हम मर जाएँगे
ओ-ओ-ओ, हम मर जाएँगे
हाँ, मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
मेरे यारा, तेरे ग़म अगर पाएँगे
हमें तेरी है क़सम, हम सँवर जाएँगे
Writer(s): Irshad Kamil, Jeet Ganguly Lyrics powered by www.musixmatch.com