Hamdard Songtext
von Arijit Singh
Hamdard Songtext
तूने दिया है जो दर्द मुझे ऐसे ना जिया जाएगा
है कितना तड़पाया तूने ऐसे ना भुला जाएगा
आएगी बार-बार याद तुझे प्यार मेरा ना भूल पाएगा
जितना है दिया तूने दर्द मुझे वापस वो तुझको मिलेगा
तूने दिया है जो दर्द मुझे ऐसे ना जिया जाएगा
है कितना तड़पाया तूने ऐसे ना भुला जाएगा
प्यार तुमको कौन करेगा इस कदर मेरे जैसा
पहले फिसले थे फिर हम टूट गए शीशे जैसा
देखते थे सपने जो हम मिलते थे कभी जो नयन
गलती से हुआ तुझसे बे-हाय, ओ, बे-शर्म
तूने दिया है दर्द मुझे ऐसे ना जिया जाएगा
है कितना तड़पाया तूने ऐसे ना भुला जाएगा
तेरे बिना लागे ना रे, जिया मोरा जागे ना रे
कैसी है ये लगन?
आँखों में है आँखें डाले, खो गए तुझमें
और हो गए मगन
कितनों को है रुलाया तूने अब तेरी है बारी
ज़िंदगी के इस खेल में है तूने दिल हारी
आएगी बार-बार याद तुझे प्यार मेरा ना भूल पाएगा
जितना है दिया तूने दर्द मुझे वापस वो तुझको मिलेगा
है कितना तड़पाया तूने ऐसे ना भुला जाएगा
आएगी बार-बार याद तुझे प्यार मेरा ना भूल पाएगा
जितना है दिया तूने दर्द मुझे वापस वो तुझको मिलेगा
तूने दिया है जो दर्द मुझे ऐसे ना जिया जाएगा
है कितना तड़पाया तूने ऐसे ना भुला जाएगा
प्यार तुमको कौन करेगा इस कदर मेरे जैसा
पहले फिसले थे फिर हम टूट गए शीशे जैसा
देखते थे सपने जो हम मिलते थे कभी जो नयन
गलती से हुआ तुझसे बे-हाय, ओ, बे-शर्म
तूने दिया है दर्द मुझे ऐसे ना जिया जाएगा
है कितना तड़पाया तूने ऐसे ना भुला जाएगा
तेरे बिना लागे ना रे, जिया मोरा जागे ना रे
कैसी है ये लगन?
आँखों में है आँखें डाले, खो गए तुझमें
और हो गए मगन
कितनों को है रुलाया तूने अब तेरी है बारी
ज़िंदगी के इस खेल में है तूने दिल हारी
आएगी बार-बार याद तुझे प्यार मेरा ना भूल पाएगा
जितना है दिया तूने दर्द मुझे वापस वो तुझको मिलेगा
Writer(s): Subha S Lyrics powered by www.musixmatch.com