Chahun Main Ya Naa Songtext
von Arijit Singh
Chahun Main Ya Naa Songtext
तू ही ये मुझको बता दे, चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
तू ही ये मुझको बता दे, चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
इतना बता दूँ तुझको
चाहत पे अपनी मुझको यूँ तो नहीं इख़्तियार
फिर भी ये सोचा दिल ने
अब जो लगा हूँ मिलने, पूछूँ तुझे एक बार, ओ
तू ही ये मुझको बता दे, चाहूँ मैं या ना
Hmm, अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
ऐसी कभी पहले हुई ना थीं ख़्वाहिशें
ओ, किसी से भी मिलने की ना की थीं कोशिशें
उलझन मेरी सुलझा दे, चाहूँ मैं या ना
आँखों-आँखों में जता दे, चाहूँ मैं या ना
मेरे छोटे-छोटे ख़्वाब हैं, ख़्वाबों में गीत हैं
गीतों में ज़िंदगी है, चाहत है, प्रीत है
अभी मैं ना देखूँ ख़्वाब वो जिनमें ना तू मिले
ले, खोले होंठ मैंने, अब तक थे जो सिले
मुझको ना जितना मुझ पे
उतना इस दिल को तुझ पे होने लगा एतबार
तन्हा लम्हों में अपने
बुनती हूँ तेरे सपने, तुझसे हुआ मुझको प्यार, ओ
पूछूँगी तुझको कभी ना, चाहूँ मैं या ना
तेरे ख़्वाबों में अब जीना चाहूँ मैं क्यूँ ना?
तू ही ये मुझको बता दे, चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
तू ही ये मुझको बता दे, चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
इतना बता दूँ तुझको
चाहत पे अपनी मुझको यूँ तो नहीं इख़्तियार
फिर भी ये सोचा दिल ने
अब जो लगा हूँ मिलने, पूछूँ तुझे एक बार, ओ
तू ही ये मुझको बता दे, चाहूँ मैं या ना
Hmm, अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
ऐसी कभी पहले हुई ना थीं ख़्वाहिशें
ओ, किसी से भी मिलने की ना की थीं कोशिशें
उलझन मेरी सुलझा दे, चाहूँ मैं या ना
आँखों-आँखों में जता दे, चाहूँ मैं या ना
मेरे छोटे-छोटे ख़्वाब हैं, ख़्वाबों में गीत हैं
गीतों में ज़िंदगी है, चाहत है, प्रीत है
अभी मैं ना देखूँ ख़्वाब वो जिनमें ना तू मिले
ले, खोले होंठ मैंने, अब तक थे जो सिले
मुझको ना जितना मुझ पे
उतना इस दिल को तुझ पे होने लगा एतबार
तन्हा लम्हों में अपने
बुनती हूँ तेरे सपने, तुझसे हुआ मुझको प्यार, ओ
पूछूँगी तुझको कभी ना, चाहूँ मैं या ना
तेरे ख़्वाबों में अब जीना चाहूँ मैं क्यूँ ना?
तू ही ये मुझको बता दे, चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
Writer(s): Jeet Gannguli Lyrics powered by www.musixmatch.com