Heeriye Songtext
von Arijit Singh & Shreya Ghoshal
Heeriye Songtext
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
ओ, हीरीये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
इश्क़ मज़हब, जैसे खुदा
इश्क़ निस्बत, जैसे दुआ
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
तेरी आँखों में हम अपनी ज़िन्दगी का
हर एक सपना देखते है, ओ, राँझना
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
धूप में तुझसे ठंडक, सर्द में तुझसे राहत
रूह की तुम शिद्दत हो, आह की तुम हो चाहत
दवा-दवा में तू है
जफ़ा-जफ़ा में तू है
शफ़ा-शफ़ा में तू है
मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा
इश्क़ सोहबत, जेसे वफ़ा
इश्क़ फ़ितरत, जैसे नशा
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
अश्कों में तेरी खुशियाँ
पल में बस बीती सदियाँ
दिन सी ये लगती रतियाँ
खट्टी-मीठी ये बतियाँ
सबा-सबा में तू है
हवा-हवा में तू है
घटा-घटा में तू है
मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा
इश्क़ क़ुदरत, जैसे फ़ना
इश्क़ तोहमत, जैसे सज़ा
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
तेरी आँखों में हम अपनी ज़िन्दगी का
हर एक सपना देखते है, ओ, राँझना
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
ओ, हीरीये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
इश्क़ मज़हब, जैसे खुदा
इश्क़ निस्बत, जैसे दुआ
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
तेरी आँखों में हम अपनी ज़िन्दगी का
हर एक सपना देखते है, ओ, राँझना
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
धूप में तुझसे ठंडक, सर्द में तुझसे राहत
रूह की तुम शिद्दत हो, आह की तुम हो चाहत
दवा-दवा में तू है
जफ़ा-जफ़ा में तू है
शफ़ा-शफ़ा में तू है
मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा
इश्क़ सोहबत, जेसे वफ़ा
इश्क़ फ़ितरत, जैसे नशा
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
अश्कों में तेरी खुशियाँ
पल में बस बीती सदियाँ
दिन सी ये लगती रतियाँ
खट्टी-मीठी ये बतियाँ
सबा-सबा में तू है
हवा-हवा में तू है
घटा-घटा में तू है
मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा
इश्क़ क़ुदरत, जैसे फ़ना
इश्क़ तोहमत, जैसे सज़ा
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
तेरी आँखों में हम अपनी ज़िन्दगी का
हर एक सपना देखते है, ओ, राँझना
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
ओ, हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
Writer(s): Himesh Vipin Reshammiya, Vishal Mishra Lyrics powered by www.musixmatch.com