Songtexte.com Drucklogo

Jab Se Tu Meri Zindagi Mein Aaya Songtext
von Anuradha Paudwal & Suresh Wadkar

Jab Se Tu Meri Zindagi Mein Aaya Songtext

जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया
जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया
तेरे बिना अब मुझे जीना नहीं

साँसों में मिलन की ये वीणा बजे
सरगम मेरे अधरों पे सजे
तेरे बिना अब मुझे जीना नहीं

जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया

इस जीवन का मतलब है क्या?
तूने तो मुझ को समझा दिया
अपना तूने माना मुझे, मुझपे बड़ा एहसान किया


मेरा मन, मेरा तन, मेरी धून, मेरा सुर तेरा
साथी जीवन बिन तेरे अधूरा
तू जहाँ है, मेरी दुनिया है वही

जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया
साँसों में मिलन की ये वीणा बजे
सरगम मेरे अधरों पे सजे

हम ना बदले साथी कभी
मौसम चाहे बदलता रहें
जब तक साँसें चलती रहें
प्रेम का दीपक जलता रहें

हम को संग है सुख भी, दुख भी सहना
कोई पल हो कभी दूर नहीं रहना
दूर कभी तुझ से ना जाऊँ कहीं

जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया
तेरे बिना अब मुझे जीना नहीं


जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Welcher Song kommt von Passenger?

Fans

»Jab Se Tu Meri Zindagi Mein Aaya« gefällt bisher niemandem.