Songtexte.com Drucklogo

Hum Tere Bin Kahin Reh Nahin Paate Songtext
von Anuradha Paudwal & Manhar Udhas

Hum Tere Bin Kahin Reh Nahin Paate Songtext

हम तेरे बिन कहीं
रह नहीं पाते
तुम नहीं आते
तो हम मर जाते
हम तेरे बिन कहीं
रह नहीं पाते
तुम नहीं आते
तो हम मर जाते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कही
रह नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं
रह नहीं पाते
तुम नहीं आते
तो हम मर जाते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं
रह नहीं पाते
तुम नहीं आते
तो हम मर जाते


उड़े खुश्बू कली महके
ये रुत बदले बहार आए
मुहब्बत करने की जानम
उम्र तो एक बार आए
तुम्हें प्यार करने को
जी करता है
इकरार करने को जी करता है
इकरार करने को जी करता है
तुम जो न होते तो
दिल न लगाते
तुम जो न होते तो
दिल न लगाते
दिल की तड़प
हम किसको बताते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं
रह नहीं पाते
तुम नहीं आते

तो हम मर जाते

भुलाये से नहीं भूलें
मेरे दिलबर तेरी बातें
तेरी यादों में गुज़रीं है
कई सुबह कई रातें
तुझसे दूर जो कहीं हम जाएंगे
हर घड़ी हम तुझे याद आएंगे
हर घड़ी हम तुझे याद आएंगे
तेरी इन बातों से हम घबराते
तेरी इन बातों से हम घबराते
तौबा हमें तुम कितना तड़पाते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं
रह नहीं पाते

तुम नहीं आते
तो हम मर जाते

कभी देखूं जो मैं दर्पण
तेरा चेहरा नज़र आये
जब जब लेती हूँ मैं साँसें
तेरी खुश्बू बिखर जाये
तेरे बिन जीना अब मुश्किल है
मैं दिल हूँ तेरा
तू मेरा दिल है
मैं दिल हूँ तेरा
तू मेरा दिल है
सारी उम्र हम तो पछताते
सारी उम्र हम तो पछताते
राज़ कोई जो तुमसे छुपाते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं
रह नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं
रह नहीं पाते
तुम नहीं आते
तो हम मर जाते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं
रह नहीं पाते
तुम नहीं आते
तो हम मर जाते

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Welche Band singt das Lied „Das Beste“?

Fans

»Hum Tere Bin Kahin Reh Nahin Paate« gefällt bisher niemandem.