Ek Kadam Tera Ek Kadam Mera Songtext
von Anu Malik
Ek Kadam Tera Ek Kadam Mera Songtext
एक क़दम तेरा, एक क़दम मेरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
एक क़दम तेरा, एक क़दम मेरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
एक क़दम तेरा, एक क़दम मेरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
रस्ते की मुश्किल से कोई क्यूँ घबराएगा?
ग़म है किसे जो रात है काली, सूरज आएगा
हमको इसी रस्ते में मिलेगी ख़ुशियों की बारात
सोने जैसा दिन निकलेगा, चाँदी जैसी रात
हो, रस्ते की मुश्किल से कोई क्यूँ घबराएगा?
ग़म है किसे जो रात है काली, सूरज आएगा
हमको इसी रस्ते में मिलेगी ख़ुशियों की बारात
सोने जैसा दिन निकलेगा, चाँदी जैसी रात
एक दीया तेरा, एक दीया मेरा
पलकों पे रखें, हो सफ़र पूरा
एक क़दम तेरा, एक क़दम मेरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
क़दमों से क़दमों का मिलना क़िस्मत होता है
दिल से दिल मिल जाए वहाँ एक तीरथ होता है
अपने दिल में प्यार का एक अनमोल ख़ज़ाना है
एक दूजे की धड़कन बनके साथ निभाना है
हो, क़दमों से क़दमों का मिलना क़िस्मत होता है
दिल से दिल मिल जाए वहाँ एक तीरथ होता है
अपने दिल में प्यार का एक अनमोल ख़ज़ाना है
एक दूजे की धड़कन बनके साथ निभाना है
एक दिल तेरा, एक दिल मेरा
दोनों मिलें, हो सफ़र पूरा
एक क़दम तेरा, एक क़दम मेरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
एक क़दम तेरा, एक क़दम मेरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
एक क़दम तेरा, एक क़दम मेरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
एक क़दम तेरा, एक क़दम मेरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
रस्ते की मुश्किल से कोई क्यूँ घबराएगा?
ग़म है किसे जो रात है काली, सूरज आएगा
हमको इसी रस्ते में मिलेगी ख़ुशियों की बारात
सोने जैसा दिन निकलेगा, चाँदी जैसी रात
हो, रस्ते की मुश्किल से कोई क्यूँ घबराएगा?
ग़म है किसे जो रात है काली, सूरज आएगा
हमको इसी रस्ते में मिलेगी ख़ुशियों की बारात
सोने जैसा दिन निकलेगा, चाँदी जैसी रात
एक दीया तेरा, एक दीया मेरा
पलकों पे रखें, हो सफ़र पूरा
एक क़दम तेरा, एक क़दम मेरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
क़दमों से क़दमों का मिलना क़िस्मत होता है
दिल से दिल मिल जाए वहाँ एक तीरथ होता है
अपने दिल में प्यार का एक अनमोल ख़ज़ाना है
एक दूजे की धड़कन बनके साथ निभाना है
हो, क़दमों से क़दमों का मिलना क़िस्मत होता है
दिल से दिल मिल जाए वहाँ एक तीरथ होता है
अपने दिल में प्यार का एक अनमोल ख़ज़ाना है
एक दूजे की धड़कन बनके साथ निभाना है
एक दिल तेरा, एक दिल मेरा
दोनों मिलें, हो सफ़र पूरा
एक क़दम तेरा, एक क़दम मेरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
एक क़दम तेरा, एक क़दम मेरा
संग हम चलें, हो सफ़र पूरा
Writer(s): Anu Malik, Rahat Indori Lyrics powered by www.musixmatch.com