Songtexte.com Drucklogo

Gori Gori Gori Gori (From “Main Hoon Na”) Songtext
von Anu Malik, KK, Shreya Ghoshal & Sunidhi Chauhan

Gori Gori Gori Gori (From “Main Hoon Na”) Songtext

Everybody get down
This party′s goin' to town
Ram baba lula, bam-bam boo
There is only one thing to do

Baby-baby, let′s rock
I said all night long till twelve o' clock, yeah

गोरी-गोरी, गोरी-गोरी, गोरी-गोरी
कभी-कभी, कहीं-कहीं, चोरी-चोरी

गोरी-गोरी, गोरी-गोरी, गोरी-गोरी
कभी-कभी, कहीं-कहीं, चोरी-चोरी
छुप-छुप के तुम मिला करो
प्यारी-प्यारी बातें-वातें किया करो

पर यूँ ना मिलना किसी से कभी हमारे सिवा
गोरे-गोरे, गोरे-गोरे, गोरे-गोरे
भोले-भोले, नए-नए, कोरे-कोरे
देखो-देखो हम दोनों मीत है


सुनो-सुनो दिल की जो गीत है
पर सुनने पाए इन्हें ना कोई हमारे सिवा
गोरी-गोरी, गोरी-गोरी, गोरी-गोरी
कभी-कभी, कहीं-कहीं, चोरी-चोरी

गोरे-गोरे, गोरे-गोरे, गोरे-गोरे
भोले-भोले, नए-नए, कोरे-कोरे
Ram baba lula, bam-bam boo
Got a tooti-frooti so rooli, aa

जो तुम हो आ गए, तो सपने छा गए
जो तुम हो मेहरबाँ, तो रुत है जवां
जो हम हैं मिल गए, तो गुल हैं खिल गए
जो हम तुम हैं यहाँ, तो मेहका समाँ

भीगी-भीगी, धीमी-धीमी है हवा
खोई-खोई, सोई-सोई है फिज़ा
धीरे-धीरे हमें ये क्या हो गया?

हौले-हौले होश ही खो गया
अब ना रहें तुम्हें याद कोई भी हमारे सिवा
गोरी-गोरी, गोरी-गोरी, गोरी-गोरी

कभी-कभी, कहीं-कहीं, चोरी-चोरी
गोरे-गोरे, गोरे-गोरे, गोरे-गोरे
भोले-भोले, नए-नए, कोरे-कोरे


Everybody get down
This party's goin′ to town
Let′s rock, let's shock
I got to beat together till one o′ clock, yeah

जो हैं ये दूरियाँ, तो हैं बेताबियाँ
जो पास आओ यहाँ, तो हाज़िर है जाँ
जो तुम बेताब हो, तो अब तुम ये सुनो
जो तुम इस दिल में हो, तो दूरी कहाँ?

ज़रा-ज़रा, झुकी-झुकी सी नज़र
अभी-अभी, थोड़ी-थोड़ी थी इधर
मीठी-मीठी बातें कहाँ तो कहो
पोरे-पोरे लेकिन अभी तुम रहो

कुछ दिन काटों और ज़िन्दगी हमारे सिवा
गोरी-गोरी, गोरी-गोरी, गोरी-गोरी
कभी-कभी, कहीं-कहीं, चोरी-चोरी
छुप-छुप के तुम मिला करो

प्यारी-प्यारी बातें-वातें किया करो
पर यूँ ना मिलना किसी से कभी हमारे सिवा
गोरे-गोरे, गोरे-गोरे, गोरे-गोरे
भोले-भोले, नए-नए, कोरे-कोरे

देखो-देखो हम दोनों मीत है
सुनो-सुनो दिल की जो प्रीत है
पर सुनने पाए इन्हें ना कोई हमारे सिवा
गोरी-गोरी, गोरी-गोरी, गोरी-गोरी

कभी-कभी, कहीं-कहीं, चोरी-चोरी
गोरे-गोरे, गोरे-गोरे, गोरे-गोरे
भोले-भोले, नए-नए, कोरे-कोरे

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Wer singt über den „Highway to Hell“?

Fans

»Gori Gori Gori Gori (From “Main Hoon Na”)« gefällt bisher niemandem.