Sun E Mere Dil Songtext
von Anu Malik & Udit Narayan
Sun E Mere Dil Songtext
सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
चल, कहीं दूर चलें
हो ना जहाँ ग़म वहीं रहेंगे
जहाँ ख़ुशियों के दीप जलें
हो, सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
चल, कहीं दूर चलें
हो ना जहाँ ग़म वहीं रहेंगे
जहाँ ख़ुशियों के दीप जलें
हो, सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
मिला हमें सदा यहाँ दुखों का अँधेरा
देखेंगे कभी ना यहाँ सुख का सँवेरा
मिला हमें सदा यहाँ दुखों का अँधेरा
देखेंगे कभी ना यहाँ सुख का सँवेरा
कोई ना सुनेगा यहाँ फ़रियाद हमारी
हाँ, कोई ना सुनेगा फ़रियाद हमारी
किसको सुनाएँ यहाँ शिकवे-गिले?
सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
चल, कहीं दूर चलें
हो ना जहाँ ग़म वहीं रहेंगे
जहाँ ख़ुशियों के दीप जलें
हो, सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
एक जैसे सभी यहाँ अपने-बेगाने
बड़े ख़ुदगर्ज़ी हैं ये जाने-अनजाने
एक जैसे सभी यहाँ अपने-बेगाने
बड़े ख़ुदगर्ज़ी हैं ये जाने-अनजाने
किसको पड़ी है सोचे यार हमारी
हाँ, किसको पड़ी है सोचे यार हमारी
सदियों से चलते हैं यही सिलसिले
सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
चल, कहीं दूर चलें
हो ना जहाँ ग़म वहीं रहेंगे
जहाँ ख़ुशियों के दीप जलें
हो, सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
चल, कहीं दूर चलें
हो ना जहाँ ग़म वहीं रहेंगे
जहाँ ख़ुशियों के दीप जलें
हो, सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
चल, कहीं दूर चलें
हो ना जहाँ ग़म वहीं रहेंगे
जहाँ ख़ुशियों के दीप जलें
हो, सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
चल, कहीं दूर चलें
हो ना जहाँ ग़म वहीं रहेंगे
जहाँ ख़ुशियों के दीप जलें
हो, सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
मिला हमें सदा यहाँ दुखों का अँधेरा
देखेंगे कभी ना यहाँ सुख का सँवेरा
मिला हमें सदा यहाँ दुखों का अँधेरा
देखेंगे कभी ना यहाँ सुख का सँवेरा
कोई ना सुनेगा यहाँ फ़रियाद हमारी
हाँ, कोई ना सुनेगा फ़रियाद हमारी
किसको सुनाएँ यहाँ शिकवे-गिले?
सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
चल, कहीं दूर चलें
हो ना जहाँ ग़म वहीं रहेंगे
जहाँ ख़ुशियों के दीप जलें
हो, सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
एक जैसे सभी यहाँ अपने-बेगाने
बड़े ख़ुदगर्ज़ी हैं ये जाने-अनजाने
एक जैसे सभी यहाँ अपने-बेगाने
बड़े ख़ुदगर्ज़ी हैं ये जाने-अनजाने
किसको पड़ी है सोचे यार हमारी
हाँ, किसको पड़ी है सोचे यार हमारी
सदियों से चलते हैं यही सिलसिले
सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
चल, कहीं दूर चलें
हो ना जहाँ ग़म वहीं रहेंगे
जहाँ ख़ुशियों के दीप जलें
हो, सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
चल, कहीं दूर चलें
हो ना जहाँ ग़म वहीं रहेंगे
जहाँ ख़ुशियों के दीप जलें
हो, सुन मेरे दिल, ऐ, मेरे दिल
Writer(s): Devkumar Pandey, Kanu Bhattacharya Lyrics powered by www.musixmatch.com