Tan Ye Mera (The Kiss of Love) Songtext
von Anirudh Ravichander, Shruti Haasan & Ajeesh
Tan Ye Mera (The Kiss of Love) Songtext
तन ये मेरा चाँद सा
तूने छुआ, जलने लगा
धीरे-धीरे नशा पिघलने लगा
सँभला हुआ ये पल फिसलने लगा
तू ही रे, तू ही रे जिसे यहाँ चाहें हम
तू ही रे जो यहाँ दिल में रहे
तेरी ही बाँहों में साँसें मेरी जाएँ थम
सारा दिन, सारी रात तुझमें कटे
चाहूँ मैं प्यार तेरा, है ये अरमान मेरा
आ मेरे पास, मेरी धड़कन थाम ज़रा
तुझमें ही डूबना है, सुबह तक जागना है
जाने दे, आँखों से नींदें जो जाती हैं
दोनों हम ऐसे गुम चाहत में हुए
दुनिया का पता ही नहीं
चाहे दिल हर घड़ी ठहरा हो समाँ
दूर हम जाएँ ना कहीं
यूँ ही हम साथ रहें, पूरे ये ख़्वाब करें
नज़रें ये बोलती हैं नज़रों से, सुन तो ले
लब जो कहें, लब ही सुनें
इनको जुदा हम ना करें
तू ही रे, तू ही रे जिसे यहाँ चाहें हम
तू ही रे जो यहाँ दिल में रहे
तूने छुआ, जलने लगा
धीरे-धीरे नशा पिघलने लगा
सँभला हुआ ये पल फिसलने लगा
तू ही रे, तू ही रे जिसे यहाँ चाहें हम
तू ही रे जो यहाँ दिल में रहे
तेरी ही बाँहों में साँसें मेरी जाएँ थम
सारा दिन, सारी रात तुझमें कटे
चाहूँ मैं प्यार तेरा, है ये अरमान मेरा
आ मेरे पास, मेरी धड़कन थाम ज़रा
तुझमें ही डूबना है, सुबह तक जागना है
जाने दे, आँखों से नींदें जो जाती हैं
दोनों हम ऐसे गुम चाहत में हुए
दुनिया का पता ही नहीं
चाहे दिल हर घड़ी ठहरा हो समाँ
दूर हम जाएँ ना कहीं
यूँ ही हम साथ रहें, पूरे ये ख़्वाब करें
नज़रें ये बोलती हैं नज़रों से, सुन तो ले
लब जो कहें, लब ही सुनें
इनको जुदा हम ना करें
तू ही रे, तू ही रे जिसे यहाँ चाहें हम
तू ही रे जो यहाँ दिल में रहे
Writer(s): Anirudh Ravichander, Kumaar Lyrics powered by www.musixmatch.com