Shaadi Karoongi Songtext
von Amit Kumar & Alka Yagnik
Shaadi Karoongi Songtext
(घरवाले कहते हैं, "लड़की हुई जवान)
(हाथ पीले होंगे कब?" सब हैं परेशान)
(घरवाले कहते हैं, "लड़की हुई जवान)
(हाथ पीले होंगे कब?" सब हैं परेशान)
शादी करूँगी, शादी करूँगी
हाँ, शादी करूँगी, शादी करूँगी
मुश्किल तो ये है किस से करूँगी
ये मामला है सारी उमर का
इसमें ना कोई जल्दी करूँगी
बोल, गोरी बोल, क्या इरादा किया?
लाखों हैं लड़के, तू चुन ले पिया
हाए रे, बोल, गोरी बोल, क्या इरादा किया?
लाखों हैं लड़के, तू चुन ले पिया
आज-कल के लड़के हैं बेरंग लिफ़ाफ़े
पीते हैं दारु, ये करते हैं फ़ाँके
आज-कल की लड़कियों का रंग है अनोखा
चालाक लड़कों से खाती है धोखा
तौबा करूँगी, तौबा करूँगी
हाए, तौबा करूँगी, तौबा करूँगी
मैं ऐसे लड़के से तौबा करूँगी
ये मामला है सारी उमर का
इसमें ना कोई जल्दी करूँगी
जल्दी में क्यूँ तूने फ़ैसला किया?
सोच ले तू फिर से, तुझे मौक़ा दिया
हाए रे, जल्दी में क्यूँ तूने फ़ैसला किया?
सोच ले तू फिर से, तुझे मौक़ा दिया
लड़कों के अक्कल की बंद खिड़कियाँ हैं
लड़कों से बढ़कर तो हम लड़कियाँ हैं
लड़कों से चलता है सारा ज़माना
तुम्हें सिर्फ़ आता हैं नख़रे दिखाना
नख़रे करूँगी, नख़रे करूँगी
हाँ-हाँ, नख़रे करूँगी, नख़रे करूँगी
मगर अपनी मर्ज़ी से शादी करूँगी
ये मामला है सारी उमर का
इसमें ना कोई जल्दी करूँगी
पछताएगी जो तूने नख़रा किया
कहना था मुझको, वो मैंने कह दिया
हाए, पछताएगी जो तूने नख़रा किया
कहना था मुझको, वो मैंने कह दिया
लड़कों की आदत है मस्का लगाना
नज़र एक पर, दूसरी पर निशाना
तुम लड़कियों का ये शक़ है पुराना
ढूँढो तो मिल जाए सच्चा दीवाना
ऐसा मिला तो बलइया मैं लूँगी
हाँ, ऐसा मिला तो बलइया मैं लूँगी
ऐसे ही दूल्हे की दुल्हन बनूँगी
ये मामला है सारी उमर का
इसमें ना कोई जल्दी करूँगी
रब तेरी सुन ले, है मेरी दुआ
मिल जाए मनचाहा तुझको पिया
हाए, रब तेरी सुन ले, है मेरी दुआ
मिल जाए मनचाहा तुझको पिया
(हाथ पीले होंगे कब?" सब हैं परेशान)
(घरवाले कहते हैं, "लड़की हुई जवान)
(हाथ पीले होंगे कब?" सब हैं परेशान)
शादी करूँगी, शादी करूँगी
हाँ, शादी करूँगी, शादी करूँगी
मुश्किल तो ये है किस से करूँगी
ये मामला है सारी उमर का
इसमें ना कोई जल्दी करूँगी
बोल, गोरी बोल, क्या इरादा किया?
लाखों हैं लड़के, तू चुन ले पिया
हाए रे, बोल, गोरी बोल, क्या इरादा किया?
लाखों हैं लड़के, तू चुन ले पिया
आज-कल के लड़के हैं बेरंग लिफ़ाफ़े
पीते हैं दारु, ये करते हैं फ़ाँके
आज-कल की लड़कियों का रंग है अनोखा
चालाक लड़कों से खाती है धोखा
तौबा करूँगी, तौबा करूँगी
हाए, तौबा करूँगी, तौबा करूँगी
मैं ऐसे लड़के से तौबा करूँगी
ये मामला है सारी उमर का
इसमें ना कोई जल्दी करूँगी
जल्दी में क्यूँ तूने फ़ैसला किया?
सोच ले तू फिर से, तुझे मौक़ा दिया
हाए रे, जल्दी में क्यूँ तूने फ़ैसला किया?
सोच ले तू फिर से, तुझे मौक़ा दिया
लड़कों के अक्कल की बंद खिड़कियाँ हैं
लड़कों से बढ़कर तो हम लड़कियाँ हैं
लड़कों से चलता है सारा ज़माना
तुम्हें सिर्फ़ आता हैं नख़रे दिखाना
नख़रे करूँगी, नख़रे करूँगी
हाँ-हाँ, नख़रे करूँगी, नख़रे करूँगी
मगर अपनी मर्ज़ी से शादी करूँगी
ये मामला है सारी उमर का
इसमें ना कोई जल्दी करूँगी
पछताएगी जो तूने नख़रा किया
कहना था मुझको, वो मैंने कह दिया
हाए, पछताएगी जो तूने नख़रा किया
कहना था मुझको, वो मैंने कह दिया
लड़कों की आदत है मस्का लगाना
नज़र एक पर, दूसरी पर निशाना
तुम लड़कियों का ये शक़ है पुराना
ढूँढो तो मिल जाए सच्चा दीवाना
ऐसा मिला तो बलइया मैं लूँगी
हाँ, ऐसा मिला तो बलइया मैं लूँगी
ऐसे ही दूल्हे की दुल्हन बनूँगी
ये मामला है सारी उमर का
इसमें ना कोई जल्दी करूँगी
रब तेरी सुन ले, है मेरी दुआ
मिल जाए मनचाहा तुझको पिया
हाए, रब तेरी सुन ले, है मेरी दुआ
मिल जाए मनचाहा तुझको पिया
Writer(s): Dev Kohli, Ramlaxman Lyrics powered by www.musixmatch.com