Tip Tip Barsa Paani Songtext
von Alka Yagnik & Udit Narayan
Tip Tip Barsa Paani Songtext
टिप-टिप बरसा पानी
पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो
दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो
जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तू ही बता ओ सजन, मैं क्या करूँ?
टिप-टिप, टिप-टिप, टिप-टिप, टिप-टिप
टिप-टिप, टिप-टिप, टिप-टिप, टिप-टिप
न-न-न-न-न नाम तेरा मेरे लबों पर आया था
हो, नाम तेरा मेरे लबों पर आया था
हो, मैंने बहाने से तुम्हें बुलाया था
झूम कर आ गया सावन, मैं क्या करूँ?
टिप-टिप बरसा पानी
पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो
दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो
जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तुम ही बता ओ सजन, मैं क्या करूँ?
ये हे, आ-हा-हा-हा, हे-हे-हे, आ हा
आ हा, आ-हा-हा-हा, आ-हा-हा, आ हा
डू-डू-डू-डू-डू डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
हो, डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
तू बिजली बनकर गिरी मेरे दिल पर
चली ऐसी ये पागल पवन, मैं क्या करूँ?
टिप-टिप बरसा पानी
पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो
दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो
छा गया मुझ पे दीवाना पन
मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूँ?
आ हा, आ-हा-हा-हा, आ-हा-हा, आ हा
ये हे, आ-हा-हा-हा, हे-हे-हे, आ हा
पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो
दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो
जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तू ही बता ओ सजन, मैं क्या करूँ?
टिप-टिप, टिप-टिप, टिप-टिप, टिप-टिप
टिप-टिप, टिप-टिप, टिप-टिप, टिप-टिप
न-न-न-न-न नाम तेरा मेरे लबों पर आया था
हो, नाम तेरा मेरे लबों पर आया था
हो, मैंने बहाने से तुम्हें बुलाया था
झूम कर आ गया सावन, मैं क्या करूँ?
टिप-टिप बरसा पानी
पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो
दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो
जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तुम ही बता ओ सजन, मैं क्या करूँ?
ये हे, आ-हा-हा-हा, हे-हे-हे, आ हा
आ हा, आ-हा-हा-हा, आ-हा-हा, आ हा
डू-डू-डू-डू-डू डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
हो, डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
तू बिजली बनकर गिरी मेरे दिल पर
चली ऐसी ये पागल पवन, मैं क्या करूँ?
टिप-टिप बरसा पानी
पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो
दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो
छा गया मुझ पे दीवाना पन
मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूँ?
आ हा, आ-हा-हा-हा, आ-हा-हा, आ हा
ये हे, आ-हा-हा-हा, हे-हे-हे, आ हा
Writer(s): Viju Shah, Anand Bakshi Lyrics powered by www.musixmatch.com