Songtexte.com Drucklogo

Aahatein Songtext
von Agnee

Aahatein Songtext

Here to set the house on fire
Please welcome, Mohan and Koco
From Agnee (हो रहीं तेरी)

दिल के दर पे मेरे
तू यहीं है कहीं ना कहीं
आहटें हो रहीं तेरी दिल के दर पे मेरे
तू यहीं है कहीं

कभी मेरे ख़्वाब सा, कभी उलझे जवाब सा
कि चंदा में भी दाग़ सा, मेरे जैसा तू
कि दरिया का हो इक सिरा, कि अरमानों का सिलसिला
कि सहरा में भी आब सा, मेरे जैसा तू, मेरे जैसा तू


आहटें हो रहीं तेरी दिल के दर पे मेरे
तू यहीं है कहीं ना कहीं

तेरा हूँ मैं, तुझे क्यूँ ना यक़ीं है? (क्यूँ ना यक़ीं है?)
ही तो छुपी मेरी ख़ुदी है (मेरी ख़ुदी है)
तुझमें ही तो छुपी मेरी ख़ुदी है
मेरी ख़ुदी कुछ ना सही
कुछ ना सही, कुछ ना सही

आहटें हो रहीं तेरी दिल के दर पे मेरे
तू यहीं है कहीं

कभी मेरे ख़्वाब सा, कभी उलझे जवाब सा
कि चंदा में भी दाग़ सा, मेरे जैसा तू
कि तू भी दरिया का है इक सिरा, कि अरमानों का सिलसिला
कि सहरा में भी आब सा, मेरे जैसा तू, मेरे जैसा तू


आहटें हो रहीं तेरी दिल के दर पे मेरे
तू यहीं है कहीं ना कहीं

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Agnee

Fans

»Aahatein« gefällt bisher niemandem.