Kuch Pyaar Bhi Kar Songtext
von Adnan Sami
Kuch Pyaar Bhi Kar Songtext
कभी इधर है, कभी उधर है
कभी इधर है, कभी उधर है
किसी को अपनी नहीं ख़बर है
कोई ये मोहरे बदल रहा है
गिरा है कोई, सँभल रहा है
कहें जो हम एक बार सुन ले
हमारे दिल की पुकार सुन ले
सुन ले रे, सुन ले रे, सुन ले
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ऐ यार, ना ऐसी बातें कर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
Hmm, कोई करोड़ों कमा रहा है
हो, कोई करोड़ों कमा रहा है
कोई करोड़ों गँवा रहा है
कहीं पे दुनिया लूटी हुई है
कहीं पे महफ़िल सजी हुई है
लुटा दे ख़ुद को कि जो निभाना ले
जो तेरे बस का है, तू भी कर ले
कर ले रे, कर ले रे, कर ले
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ऐ यार, ना ऐसी बातें कर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
हो, हर एक पल को सँवार ले तू
हो, हर एक पल को सँवार ले तू
कि ज़िंदगी को निखार ले तू
अदा-अदा में कोई नशा है
कि चाहतों में बड़ा मज़ा है
लड़ाई-झगड़े ना अपने सर ले
तू अपनी life को set कर ले
कर ले रे, कर ले रे, कर ले
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ऐ यार, ना ऐसी बातें कर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
कभी इधर है, कभी उधर है
किसी को अपनी नहीं ख़बर है
कोई ये मोहरे बदल रहा है
गिरा है कोई, सँभल रहा है
कहें जो हम एक बार सुन ले
हमारे दिल की पुकार सुन ले
सुन ले रे, सुन ले रे, सुन ले
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ऐ यार, ना ऐसी बातें कर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
Hmm, कोई करोड़ों कमा रहा है
हो, कोई करोड़ों कमा रहा है
कोई करोड़ों गँवा रहा है
कहीं पे दुनिया लूटी हुई है
कहीं पे महफ़िल सजी हुई है
लुटा दे ख़ुद को कि जो निभाना ले
जो तेरे बस का है, तू भी कर ले
कर ले रे, कर ले रे, कर ले
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ऐ यार, ना ऐसी बातें कर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
हो, हर एक पल को सँवार ले तू
हो, हर एक पल को सँवार ले तू
कि ज़िंदगी को निखार ले तू
अदा-अदा में कोई नशा है
कि चाहतों में बड़ा मज़ा है
लड़ाई-झगड़े ना अपने सर ले
तू अपनी life को set कर ले
कर ले रे, कर ले रे, कर ले
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ये तेरा घर, ये मेरा घर
ऐ यार, ना ऐसी बातें कर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
मिल जाए कोई दिलवाला अगर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
कुछ प्यार भी कर, कुछ प्यार भी कर
Writer(s): Ibrahim Ashk, Anand Milind Lyrics powered by www.musixmatch.com