Dil Kya Kare (From “Salaam‐E‐Ishq”) Songtext
von Adnan Sami
Dil Kya Kare (From “Salaam‐E‐Ishq”) Songtext
Oh!
That′s right
सीली-सीली तपती रातों में
जलता हूँ मैं बरसातों में
डूबा-डूबा हर पल यादो में, दिल क्या करे?
अपने में ही खोया रहता हूँ
कहना है कुछ, कुछ कहता हूँ
Pain अजब सा सहता हूँ, दिल क्या करे? (ah)
(Woah) आँखों-आँखों में
(Woah) बातों-बातों में
(Woah) ले गया कोई
(Woah) दे गया कोई
सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, इश्क़, सलाम-ए-इश्क़ (ah)
Yeah, yeah, yeah
दिन-भर कुछ miss करता हूँ
जाने कैसे ख़्वाहिश करता हूँ?
भीड़ में तनहा रहता हूँ, दिल क्या करे?
Woah, भूल गया दिन, साल, महीना
January में भी आए पसीना
आता है आराम कहीं ना, दिल क्या करे?
(Woah) woah, आँखों-आँखों में (la-la-la)
(Woah) hmm, बातों-बातों में
(Woah) ले गया कोई, woah-woah (la-la-la)
(Woah) दे गया कोई
सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
हो, मैं जो बैठूँ तो बैठा रहूँ देर तक
हो, चल पड़ूँ तो मैं चलता रहूँ दूर तक
Woah, छाई बेक़रारी, उड़ गए तोते
हँस देता हूँ रोते-रोते
Memory में कोई जागते-सोते, दिल क्या करे?
(Woah) आँखों-आँखों में (la-la-la)
(Woah) बातों-बातों में, हो-हो
(Woah) ले गया कोई (la-la-la)
(Woah) दे गया कोई
सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, इश्क़, सलाम-ए...
Oh!
That's right
Oh!
That′s right
हो, रास्ते भूल जाता हूँ मैं
क्यूँ भला?
हो, बेवजह गुनगुनाता हूँ मैं
क्यूँ भला? Woah
निकलूँ मैं फटी jeans पहेन के
Shirt के, ना होश बटन के
बजते हैं सब सुर धड़कन के, दिल क्या करे?
(Woah) आँखों-आँखों में (la-la-la)
(Woah) hmm, बातों-बातों में
(Woah) ले गया कोई (la-la-la)
(Woah) दे गया कोई
सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
(Woah) आँखों-आँखों में, हो, woah-woah (la-la-la)
(Woah) बातों-बातों में
(Woah) ले गया कोई (la-la-la)
(Woah) दे गया कोई
सलाम-ए-इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
(सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
(सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
(सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
(सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
सलाम-ए-इश्क़, mmm-hmm
That′s right
सीली-सीली तपती रातों में
जलता हूँ मैं बरसातों में
डूबा-डूबा हर पल यादो में, दिल क्या करे?
अपने में ही खोया रहता हूँ
कहना है कुछ, कुछ कहता हूँ
Pain अजब सा सहता हूँ, दिल क्या करे? (ah)
(Woah) आँखों-आँखों में
(Woah) बातों-बातों में
(Woah) ले गया कोई
(Woah) दे गया कोई
सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, इश्क़, सलाम-ए-इश्क़ (ah)
Yeah, yeah, yeah
दिन-भर कुछ miss करता हूँ
जाने कैसे ख़्वाहिश करता हूँ?
भीड़ में तनहा रहता हूँ, दिल क्या करे?
Woah, भूल गया दिन, साल, महीना
January में भी आए पसीना
आता है आराम कहीं ना, दिल क्या करे?
(Woah) woah, आँखों-आँखों में (la-la-la)
(Woah) hmm, बातों-बातों में
(Woah) ले गया कोई, woah-woah (la-la-la)
(Woah) दे गया कोई
सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
हो, मैं जो बैठूँ तो बैठा रहूँ देर तक
हो, चल पड़ूँ तो मैं चलता रहूँ दूर तक
Woah, छाई बेक़रारी, उड़ गए तोते
हँस देता हूँ रोते-रोते
Memory में कोई जागते-सोते, दिल क्या करे?
(Woah) आँखों-आँखों में (la-la-la)
(Woah) बातों-बातों में, हो-हो
(Woah) ले गया कोई (la-la-la)
(Woah) दे गया कोई
सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, इश्क़, सलाम-ए...
Oh!
That's right
Oh!
That′s right
हो, रास्ते भूल जाता हूँ मैं
क्यूँ भला?
हो, बेवजह गुनगुनाता हूँ मैं
क्यूँ भला? Woah
निकलूँ मैं फटी jeans पहेन के
Shirt के, ना होश बटन के
बजते हैं सब सुर धड़कन के, दिल क्या करे?
(Woah) आँखों-आँखों में (la-la-la)
(Woah) hmm, बातों-बातों में
(Woah) ले गया कोई (la-la-la)
(Woah) दे गया कोई
सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
(Woah) आँखों-आँखों में, हो, woah-woah (la-la-la)
(Woah) बातों-बातों में
(Woah) ले गया कोई (la-la-la)
(Woah) दे गया कोई
सलाम-ए-इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
(सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
(सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
(सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
(सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
सलाम-ए-इश्क़, mmm-hmm
Writer(s): Rishpal Singh Rekhi, Anand Bakshi, Rajesh Roshan, Amritdeep Singh Dasu Lyrics powered by www.musixmatch.com