Bheega mausam Songtext
von Adnan Sami
Bheega mausam Songtext
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
क्या क़यामत की घड़ी थी
क्या क़यामत की घड़ी थी
वो गुलाबों में खड़ी थी
क्या लचक थी, क्या महक थी
जैसे फूलों की छड़ी थी
एक मैं था, एक वो थी
एक मैं था, एक वो थी
दिल था दिल का सहारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
आए कहीं से गहरे बादल
आए कहीं से गहरे बादल
बरखा बरसी, हो गया जल-थल
तन में अग्नि, मन में तूफ़ाँ
प्यासे नैना, साँसें बोझल
मैं यहाँ हूँ, तू कहाँ है?
मैं यहाँ हूँ, तू कहाँ है?
आजा, दिल ने पुकारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
क्या क़यामत की घड़ी थी
क्या क़यामत की घड़ी थी
वो गुलाबों में खड़ी थी
क्या लचक थी, क्या महक थी
जैसे फूलों की छड़ी थी
एक मैं था, एक वो थी
एक मैं था, एक वो थी
दिल था दिल का सहारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
आए कहीं से गहरे बादल
आए कहीं से गहरे बादल
बरखा बरसी, हो गया जल-थल
तन में अग्नि, मन में तूफ़ाँ
प्यासे नैना, साँसें बोझल
मैं यहाँ हूँ, तू कहाँ है?
मैं यहाँ हूँ, तू कहाँ है?
आजा, दिल ने पुकारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भीगा हुआ मौसम प्यारा
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
भला कैसे भूले दिल वो नज़ारा?
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
(भीगा हुआ मौसम प्यारा)
Writer(s): Riaz-ur-rehman Saghar, Adnan Sami Khan Lyrics powered by www.musixmatch.com