Tadbeer Se Songtext
von Viva!
Tadbeer Se Songtext
तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर बना ले
तक़दीर बना ले
अपने पे भरोसा है तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले
डरता है ज़माने की निगाहों से भला क्यूँ
निगाहों से भला क्यूँ
डरता है ज़माने की निगाहों से भला क्यूँ
निगाहों से भला क्यूँ
इन्साफ़ तेरे साथ है इलज़ाम उठा ले
इलज़ाम उठा ले
अपने पे भरोसा हैं तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले
क्या खाक वो जीना है जो अपने ही लिये हो
अपने ही लिये हो
क्या खाक वो जीना है जो अपने ही लिये हो
अपने ही लिये हो
खुद मिटके किसी और को मिटने से बचा ले
मिटने से बचा ले
अपने पे भरोसा हैं तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले
टूटे हुए पतवार हैं कश्ती के तो हम क्या
हारी हुई बाहों को ही पतवार बना ले
पतवार बना ले
अपने पे भरोसा हैं तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले
तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर बना ले
तक़दीर बना ले
अपने पे भरोसा है तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले
तक़दीर बना ले
अपने पे भरोसा है तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले
डरता है ज़माने की निगाहों से भला क्यूँ
निगाहों से भला क्यूँ
डरता है ज़माने की निगाहों से भला क्यूँ
निगाहों से भला क्यूँ
इन्साफ़ तेरे साथ है इलज़ाम उठा ले
इलज़ाम उठा ले
अपने पे भरोसा हैं तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले
क्या खाक वो जीना है जो अपने ही लिये हो
अपने ही लिये हो
क्या खाक वो जीना है जो अपने ही लिये हो
अपने ही लिये हो
खुद मिटके किसी और को मिटने से बचा ले
मिटने से बचा ले
अपने पे भरोसा हैं तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले
टूटे हुए पतवार हैं कश्ती के तो हम क्या
हारी हुई बाहों को ही पतवार बना ले
पतवार बना ले
अपने पे भरोसा हैं तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले
तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर बना ले
तक़दीर बना ले
अपने पे भरोसा है तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले
Lyrics powered by www.musixmatch.com