Shikwa Bhi Tumse (sad) Songtext
von Sonu Nigam
Shikwa Bhi Tumse (sad) Songtext
जब से मिली तुझसे नज़र
मैं बेख़बर, मैं बेसबर
देखा करूँ सपने तेरे
हर दिन पलछिन शाम-ओ-सहर
साँसों की लय में, बेचैन मन में
तनहाइयों में, दीवानेपन में तुम्हीं
तुम से चाँद-तारे, तुम से ये नज़ारें
तुम से सीली रातें, तुम से सौंदी यादें
शिकवा भी तुम से, तुम से शिक़ायत
पर ये भी सच है तुम से मोहब्बत हमें
मैं बेख़बर, मैं बेसबर
देखा करूँ सपने तेरे
हर दिन पलछिन शाम-ओ-सहर
साँसों की लय में, बेचैन मन में
तनहाइयों में, दीवानेपन में तुम्हीं
तुम से चाँद-तारे, तुम से ये नज़ारें
तुम से सीली रातें, तुम से सौंदी यादें
शिकवा भी तुम से, तुम से शिक़ायत
पर ये भी सच है तुम से मोहब्बत हमें
Writer(s): Sameer Lyrics powered by www.musixmatch.com