Mausam Hai Bada Qatil Songtext
von Sonu Nigam
Mausam Hai Bada Qatil Songtext
मौसम है बड़ा क़ातिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
मुश्किल है बड़ी मुश्किल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है, ना कहीं क़रार है
किस का मुझको इंतज़ार है?
किस का मुझको इंतज़ार है?
मौसम है बड़ा क़ातिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
चाँद की हसीं चाँदनी में झूम लूँ
मद-भरी खिली रोशनी में झूम लूँ
चाँद की हसीं चाँदनी में झूम लूँ
मद-भरी खिली रोशनी में झूम लूँ
इश्क़ ना सही, आशिक़ी में झूम लूँ
बेख़ुदी कहे, "बेख़ुदी में झूम लूँ"
चाहत की सजी महफ़िल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
मौसम है बड़ा क़ातिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
हर तरफ़ यहाँ बहार का समाँ
धड़कनों पे है ख़ुमार का समाँ
हर तरफ़ यहाँ बहार का समाँ
धड़कनों पे है ख़ुमार का समाँ
है ज़रा-ज़रा क़रार का समाँ
आएगा नहीं फिर ये प्यार का समाँ
लम्हों की जवाँ मंज़िल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है, ना कहीं क़रार है
किस का मुझको इंतज़ार है?
किस का मुझको इंतज़ार है?
मौसम है बड़ा क़ातिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
मुश्किल है बड़ी मुश्किल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है, ना कहीं क़रार है
किस का मुझको इंतज़ार है?
किस का मुझको इंतज़ार है?
मौसम है बड़ा क़ातिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
चाँद की हसीं चाँदनी में झूम लूँ
मद-भरी खिली रोशनी में झूम लूँ
चाँद की हसीं चाँदनी में झूम लूँ
मद-भरी खिली रोशनी में झूम लूँ
इश्क़ ना सही, आशिक़ी में झूम लूँ
बेख़ुदी कहे, "बेख़ुदी में झूम लूँ"
चाहत की सजी महफ़िल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
मौसम है बड़ा क़ातिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
हर तरफ़ यहाँ बहार का समाँ
धड़कनों पे है ख़ुमार का समाँ
हर तरफ़ यहाँ बहार का समाँ
धड़कनों पे है ख़ुमार का समाँ
है ज़रा-ज़रा क़रार का समाँ
आएगा नहीं फिर ये प्यार का समाँ
लम्हों की जवाँ मंज़िल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है, ना कहीं क़रार है
किस का मुझको इंतज़ार है?
किस का मुझको इंतज़ार है?
मौसम है बड़ा क़ातिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
Writer(s): Sameer Lyrics powered by www.musixmatch.com