Meri Seeti Baj Gayi Songtext
von Kumar Sanu & Sadhana Sargam
Meri Seeti Baj Gayi Songtext
प्यार का नशा ऐसा चढ़ा, आए-हाए
पहले कभी, आए-हाए, यूँ ना हुआ
जो हुआ है मुझे अभी
जो हुआ है मुझे अभी
कि मेरी सीटी...
मेरी सीटी...
कि मेरी सीटी बज गई
प्यार का नशा ऐसा चढ़ा, आए-हाए
पहले कभी, आए-हाए, यूँ ना हुआ
जो हुआ है मुझे अभी
जो हुआ है मुझे अभी
कि मेरी सीटी...
मेरी सीटी...
कि मेरी सीटी बज गई
मुझको सिखाया तूने सीटी बजाना
हाँ, ये तो है प्यार का पहला तराना
इसके बाद, बोल, और क्या होता है?
वही जो बस मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है
तेरी इन मीठी-मीठी बातों के जाल में
मैं तो फँस गई
कि मेरी सीटी...
मेरी सीटी...
कि मेरी सीटी बज गई
प्यार का नशा ऐसा चढ़ा, आए-हाए
पहले कभी, आए-हाए, यूँ ना हुआ
जो हुआ है तुझे अभी
जो हुआ है तुझे अभी
कि तेरी सीटी...
तेरी सीटी...
सीटी, सीटी बज गई
कल इक-दूजे को हम बाँहों में ले लेंगे
देख, कोई और नया खेल नहीं खेलेंगे
हो, अब तो ये चलता रहेगा, जान-ए-जानाँ
पहले मुझे डोली में तू आके ले जाना
अब हर दिन होगा नया-नया
होगी हर शब नयी-नयी
कि तेरी सीटी...
तेरी सीटी...
सीटी, सीटी बज गई
प्यार का नशा ऐसा चढ़ा, आए-हाए
पहले कभी, आए-हाए, यूँ ना हुआ
जो हुआ है मुझे अभी
जो हुआ है मुझे अभी
कि मेरी सीटी...
मेरी सीटी...
कि मेरी सीटी बज गई
पहले कभी, आए-हाए, यूँ ना हुआ
जो हुआ है मुझे अभी
जो हुआ है मुझे अभी
कि मेरी सीटी...
मेरी सीटी...
कि मेरी सीटी बज गई
प्यार का नशा ऐसा चढ़ा, आए-हाए
पहले कभी, आए-हाए, यूँ ना हुआ
जो हुआ है मुझे अभी
जो हुआ है मुझे अभी
कि मेरी सीटी...
मेरी सीटी...
कि मेरी सीटी बज गई
मुझको सिखाया तूने सीटी बजाना
हाँ, ये तो है प्यार का पहला तराना
इसके बाद, बोल, और क्या होता है?
वही जो बस मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है
तेरी इन मीठी-मीठी बातों के जाल में
मैं तो फँस गई
कि मेरी सीटी...
मेरी सीटी...
कि मेरी सीटी बज गई
प्यार का नशा ऐसा चढ़ा, आए-हाए
पहले कभी, आए-हाए, यूँ ना हुआ
जो हुआ है तुझे अभी
जो हुआ है तुझे अभी
कि तेरी सीटी...
तेरी सीटी...
सीटी, सीटी बज गई
कल इक-दूजे को हम बाँहों में ले लेंगे
देख, कोई और नया खेल नहीं खेलेंगे
हो, अब तो ये चलता रहेगा, जान-ए-जानाँ
पहले मुझे डोली में तू आके ले जाना
अब हर दिन होगा नया-नया
होगी हर शब नयी-नयी
कि तेरी सीटी...
तेरी सीटी...
सीटी, सीटी बज गई
प्यार का नशा ऐसा चढ़ा, आए-हाए
पहले कभी, आए-हाए, यूँ ना हुआ
जो हुआ है मुझे अभी
जो हुआ है मुझे अभी
कि मेरी सीटी...
मेरी सीटी...
कि मेरी सीटी बज गई
Writer(s): Ghulshan Bawra, Kishore Sharma, Mahesh R Sharma Lyrics powered by www.musixmatch.com