Songtexte.com Drucklogo

Atyachaari Songtext
von Arjunna

Atyachaari Songtext

अत्याचारी, अत्याचारी है तू
हाँ, मैं बेचारी

मोरा सैयाँ हो गए naughty
ਹੈਂ ਕਰਦੇ ਰਹਿੰਦੇ party, ਹਾਏ
बनते ज़्यादा smarty
Naughty-naughty सैयाँ जी
अत्याचारी

मोरा सैयाँ हो गए naughty
ਹੈਂ ਕਰਦੇ ਰਹਿੰਦੇ party, ਹਾਏ
बनते ज़्यादा smarty
Naughty-naughty सैयाँ जी

अत्याचारी है तू
वो मैं नहीं था
वो मैं नहीं था

थी जताती प्यार ऐसे जैसे मेरी परवाह
घर चलाने के बहाने देखो क्या-क्या करवाती
मैं पति हूँ वो अति है, sympathy भी पा लेती
व्रत किए मेरे लिए क्यूँ? इससे अच्छा खा लेती
खा लेती, यार


चार दिन की चाँदनी होती है हर एक घरवाली
बाद में प्यारी सी बातें भी लगें कोई गाली
Facebook ਔਰ WhatsApp ਪੇ ਕਰਦੇ ਰਹਿੰਦੇ ਇਆਸ਼ੀ
पेड़ मेरा, fruit खाएँ तितलियाँ बाक़ी सारी, अत्याचारी

मैंने तुझे देखा उस तितली के साथ
ओए, करना ना तू अब ज़्यादा बकवास (वो मैं नहीं था)
Drive पे ले जाए और dinner पे कभी
साला, मारे मस्तियाँ लेके आइटमें सभी

अत्याचारी, अत्याचारी है तू
हाँ, मैं बेचारी (वो मैं नहीं था, वो मैं नहीं था)

ਓਏ, ਕਿੰਨੀ ਵਾਰੀ ਦੱਸਾਂ ਤੈਨੂੰ? ਕਿੰਨੀ ਵਾਰੀ?
नहीं किसी बंदी से मेरी कोई यारी
कर ले भरोसा मेरा एक बारी (वो मैं नहीं था, वो मैं नहीं था)
कर ले भरोसा मेरा एक बारी
ਕੋਈ ਔਰ ਹੋਣਾ with that ਨਾਰੀ (वो मैं नहीं था)
वो मैं नहीं था

अत्याचारी, अत्याचारी है तू
हाँ, मैं बेचारी

मोरा सैयाँ हो गए naughty
ਹੈਂ ਕਰਦੇ ਰਹਿੰਦੇ party, ਹਾਏ
बनते ज़्यादा smarty
Naughty-naughty सैयाँ जी

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Cro nimmt es meistens ...?

Fans

»Atyachaari« gefällt bisher niemandem.