"Likh Diya Hai" Songtext
von Anuradha Paudwal
"Likh Diya Hai" Songtext
लिख दिया है ये mummy ने ख़त में (क्या?)
लिख दिया है ये mummy ने ख़त में
कि हमें प्यार करना मना है
लड़के चालू...
हाँ, लड़के चालू बहुत आजकल हैं
उन पे ऐतबार करना मना है
हाँ, लिख दिया है ये mummy ने ख़त में
कि हमें प्यार करना मना है
और क्या लिखा है?
हम ने भेजा था college में तुम को
ख़ूब अच्छी तरह लिखने-पढ़ने
हम ने भेजा था college में तुम को
ख़ूब अच्छी तरह लिखने-पढ़ने
छोड़ कर के लिखाई-पढ़ाई
तुम लगी हो किसे प्यार करने?
प्यार जिस से है इनकार कर लो
तुम्हें इक़रार करना मना है
क्योंकि लड़के चालू बहुत आजकल हैं
उन पे ऐतबार करना मना है
आगे क्या लिखा है?
Umm, वो जो ले जाना चाहे cinema
कभी जाना नहीं साथ उस के
वो जो ले जाना चाहे cinema
कभी जाना नहीं साथ उस के
मीठी बातों से बहलाए तुम को
फिर भी जाना नहीं पास उस के
जिस गली में हो तेरा दीवाना
उस गली से गुज़रना मना है
हो, जिस गली में हो तेरा दीवाना
उस गली से गुज़रना मना है
लड़के चालू...
हाँ, लड़के चालू बहुत आजकल हैं
उन पे ऐतबार करना मना है
ए, लिख दिया है ये mummy ने ख़त में
कि हमें प्यार करना मना है
लिख दिया है ये mummy ने ख़त में
कि हमें प्यार करना मना है
लड़के चालू...
हाँ, लड़के चालू बहुत आजकल हैं
उन पे ऐतबार करना मना है
हाँ, लिख दिया है ये mummy ने ख़त में
कि हमें प्यार करना मना है
और क्या लिखा है?
हम ने भेजा था college में तुम को
ख़ूब अच्छी तरह लिखने-पढ़ने
हम ने भेजा था college में तुम को
ख़ूब अच्छी तरह लिखने-पढ़ने
छोड़ कर के लिखाई-पढ़ाई
तुम लगी हो किसे प्यार करने?
प्यार जिस से है इनकार कर लो
तुम्हें इक़रार करना मना है
क्योंकि लड़के चालू बहुत आजकल हैं
उन पे ऐतबार करना मना है
आगे क्या लिखा है?
Umm, वो जो ले जाना चाहे cinema
कभी जाना नहीं साथ उस के
वो जो ले जाना चाहे cinema
कभी जाना नहीं साथ उस के
मीठी बातों से बहलाए तुम को
फिर भी जाना नहीं पास उस के
जिस गली में हो तेरा दीवाना
उस गली से गुज़रना मना है
हो, जिस गली में हो तेरा दीवाना
उस गली से गुज़रना मना है
लड़के चालू...
हाँ, लड़के चालू बहुत आजकल हैं
उन पे ऐतबार करना मना है
ए, लिख दिया है ये mummy ने ख़त में
कि हमें प्यार करना मना है
Writer(s): Sawan Kumar Lyrics powered by www.musixmatch.com