Char Baje Bagon Mein Songtext
von Anand-Milind
Char Baje Bagon Mein Songtext
चार बजे बागों में, पाँच बजे यादों में
सात बजे ख़्वाबों में आना
आठ बजे कलियों में, नौ बजे कमरे में
दस बजे वापस जाना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
चार बजे बागों में, पाँच बजे यादों में
सात बजे ख़्वाबों में आना
आठ बजे कलियों में, नौ बजे कमरे में
दस बजे वापस जाना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
ना बाबा, ना-ना-ना, ना बाबा
मैं भला, मैं भला, भरोसा तुझपे करूँ
और कहीं बागों से ले जाएगा
फूल मेरे जूड़े में महकाएगा
ख़्वाबों में, मेरी जाँ, यादों में
आजा ना, ना कभी, ना कभी कहना, सनम
होके जुदा तुझसे, ना रह पाऊँगा
दर्द जुदाई का ना सह पाऊँगा
जाने दे, जाने दे, भँवरे दीवाने, ना ऐसे तू बातें बना
आने दे, आने दे, बाँहों में आने दे, ऐसे ना दिल को जला
ओ, हो-हो, ओ, हो-हो, ओ, हो-हो, ओ, हो-हो
चार बजे बागों में, पाँच बजे यादों में
सात बजे ख़्वाबों में आना
आठ बजे कलियों में, नौ बजे कमरे में
दस बजे वापस जाना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
देखेगा, कोई जो देखेगा
आऊँगी, आऊँगी, जो कभी तेरी गली
होंगी बड़ी दुनिया में रुसवाइयाँ
फिर ना बजेंगी घर में शहनाइयाँ
होना है, यहाँ जो होना है
होगा वो होनी तो, कभी ना टाले टली
जान-ए-अदा कमरे में छुप जाएँगे
और किसी को ना नज़र आएँगे
लाना है मुझको जो कमरे में राजा तो सहरा सजा के तू आ
जान-ए-तमन्ना ज़रा पूछ के अपने घरवालों से तो बता
ओ, हो-हो, ओ, हो-हो, ओ, हो-हो, ओ, हो-हो
चार बजे बागों में, पाँच बजे यादों में
सात बजे ख़्वाबों में आना
आठ बजे कलियों में, नौ बजे कमरे में
दस बजे वापस जाना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
सात बजे ख़्वाबों में आना
आठ बजे कलियों में, नौ बजे कमरे में
दस बजे वापस जाना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
चार बजे बागों में, पाँच बजे यादों में
सात बजे ख़्वाबों में आना
आठ बजे कलियों में, नौ बजे कमरे में
दस बजे वापस जाना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
ना बाबा, ना-ना-ना, ना बाबा
मैं भला, मैं भला, भरोसा तुझपे करूँ
और कहीं बागों से ले जाएगा
फूल मेरे जूड़े में महकाएगा
ख़्वाबों में, मेरी जाँ, यादों में
आजा ना, ना कभी, ना कभी कहना, सनम
होके जुदा तुझसे, ना रह पाऊँगा
दर्द जुदाई का ना सह पाऊँगा
जाने दे, जाने दे, भँवरे दीवाने, ना ऐसे तू बातें बना
आने दे, आने दे, बाँहों में आने दे, ऐसे ना दिल को जला
ओ, हो-हो, ओ, हो-हो, ओ, हो-हो, ओ, हो-हो
चार बजे बागों में, पाँच बजे यादों में
सात बजे ख़्वाबों में आना
आठ बजे कलियों में, नौ बजे कमरे में
दस बजे वापस जाना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
देखेगा, कोई जो देखेगा
आऊँगी, आऊँगी, जो कभी तेरी गली
होंगी बड़ी दुनिया में रुसवाइयाँ
फिर ना बजेंगी घर में शहनाइयाँ
होना है, यहाँ जो होना है
होगा वो होनी तो, कभी ना टाले टली
जान-ए-अदा कमरे में छुप जाएँगे
और किसी को ना नज़र आएँगे
लाना है मुझको जो कमरे में राजा तो सहरा सजा के तू आ
जान-ए-तमन्ना ज़रा पूछ के अपने घरवालों से तो बता
ओ, हो-हो, ओ, हो-हो, ओ, हो-हो, ओ, हो-हो
चार बजे बागों में, पाँच बजे यादों में
सात बजे ख़्वाबों में आना
आठ बजे कलियों में, नौ बजे कमरे में
दस बजे वापस जाना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे, कहाँ से है मुझे आना?
यार ज़रा रास्ता बताना
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava Lyrics powered by www.musixmatch.com